बलौदाबाजार के सण्डी में घटित डकैती कांड के सभी 05 आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मात्र 06 घंटे में मिली सफलता
बलौदाबाजार ब्यूरो हेड आलोक मिश्रा

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार के सण्डी में घटित डकैती कांड के सभी 05 आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मात्र 06 घंटे में सफलता मिली है। संगम क्लाथ स्टोर्स सण्डी में आरोपियों द्वारा सोमवार देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया था।
आरोपियों के पास से 02 मोटरसायकल, 03 नग चाकू, जेवरात एवं नगदी 24,500 रूपये बरामद भी किया गया है नवपदस्थ तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला ने डकैतो को पकड़ने रात भर खुद मॉनिटरिंग करते रहे अलग अलग दिशा में भागे सभी को टीम बनाकर 6 घण्टे के भीतर पकड़ने में सफलता प्राप्त की ।
पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सविता वर्मा ग्राम संडी के कपडा दुकान संगम क्लाथ स्टोर्स में 02 मोटर सायकल में 05 लोग दुकान में डकैती करने की नीयत से अंदर घुस आये और चाकू से वारकर कौशल वर्मा तथा उसकी पत्नि को घायल कर दिया।
आरोपियों द्वारा दुकान एवं घर की आलमारी मे रखे पैसे एवं गहने आदि लूट कर ले गए।लूट की रकम और जेवर कम मिलने से बौखलाए डकैतो ने कौशल वर्मा पर और रकम के लिए चाकू से कई वार किए इसी दरम्यिान कौशल वर्मा मौका देखकर घर से बाहर निकला तथा मदद के लिये चिल्लाने लगा।
जिससे नकाबपोश आरोपीगण डर कर भागने लगे। कौशल वर्मा की आवाज सुनकर आसपास के कुछ लोगों ने एक आरोपी ओमकार पाल को पकडकर तत्काल इसकी सूचना थाना पलारी पुलिस को दी। तब तक बाकी आरोपीगण अधेंरे का फायदा उठाकर भाग गये ।
घटना की गंभीरता को देखते हुये नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को तत्काल पकड़ने हेतु रवाना किया। जिसमें 03 आरोपी टिकेश्वर साहू, पारसमणी धींवर तथा 01 नाबालिक बालक को ग्राम देवसुन्दरा थाना पलारी से तथा थाना खरोरा जिला रायपुर क्षेत्र के ग्राम मांठ निवासी दीपक सोनवानी को अलग अलग जगहों से पकड़ा गया।
डकैती के दौरान आरोपीयों के द्वारा प्रयुक्त 03 नग चाकू, 02 मोटर सायकल, नगदी 24,500 रूपये व गहने आदि को जप्त किया गया है। और सभी 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि घटना में 01 आरोपी को ग्राम सण्डी के ग्रामीणों द्वारा घायल कौशल वर्मा के चिल्लाने पर अथक प्रयास कर पकड़ा गया । जिसके कारण इस गंभीर अपराध के अन्य आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने उन सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया तथा जिले में आमजनों से भी भविष्य में इसी प्रकार के सहयोग की अपील की है। बताया जा रहा है कि पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर क्षेत्र रायपुर ने इस डकैती कांड के सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की सराहना करते हुये उत्साहवर्धन हेतु संपूर्ण पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।
तो वही क्षेत्र की जनता नए पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला की इस कार्यवाही की प्रशंसा कर रहे उनका कहना है कि नए एस पी एलेसेला के आने से जिले में अपराध पर अंकुश लगेगा और भ्रष्ट अधिकारियों पर भी लगाम कसेगी ।