
कोरिया: शराब की बोतलों में पानी भरकर बेचने की शिकायत पर पुलिस ने झगराखांड थाना क्षेत्र के खोंगापानी की शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान पर छापामार कार्यवाही करते हुए मौके पर प्लास्टिक की बोतल में शराब भर रहे शराब दुकान के कर्मचारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
कोरिया पुलिस ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी देकर मौके पर आबकारी विभाग के अधिकारियों को बुलाया. फिलहाल पूरे मामले की जांच आबकारी और पुलिस विभाग कर रही है.