थाना चलगली ने हेलमेट लगाकर निकली बाइक रैली,लोगों को किया गया जागरूक
थाना चलगली के द्वारा हेलमेट लगाकर बाइक रैली निकाल कर लोगों को किया गया जागरूक।

ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा
संवाददाता : शिव कुमार चौरसिया
वाड्रफनगर/बलरामपुर: जिला बलरामपुर रामानुजगंज छत्तीसगढ़ में 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा एक माह चलने वाली जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आज थाना चलगली प्रभारी उपनिरीक्षक संपत पोटाई एवं स्टाप के द्वारा हेलमेट लगाकर अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगभग सभी ग्रामों में बाईक रैली निकालकर सड़कों में चल रहे बाइक चालकों जो हेलमेट नहीं लगाया था उनको हेलमेट बांटा गया और उनके सिरों पर लगाया गया
और साथ में गुलदस्ता भेंट किया गया और जागरूक किया गया की घर से निकलने के दौरान ही दो पहिया वाहन चालक बाइक चलाने के दौरान अपने-अपने सिरो में हेलमेट लगाएं और सड़कों में चल रहे बाइक चालकों को हेलमेट देकर सहयोग किया गया और बताया गया कि सभी ग्रामीणों से अनुरोध किया गया कि बाइक लेते समय हेलमेट जरूर खरीदें पहले हेलमेट ले ले उसके बाद बाइक खरीद सके जिससे सुबह कहीं भी जाएं सुरक्षित शाम को अपने घर वापस आ जाए बाइक रैली में चलगली थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे..