पुलिस को सफलता,मोबाइल चोरी के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
मोबाइल व अज्ञात आरोपी का दौरान विवेचना पतासाजी के मुखबिर से सूचना मिला की एक व्यक्ति जो विवो कंपनी का मोबाइल हैंडसेट बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है

हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट कवर्धा।
कवर्धा : पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के मार्गदर्शन, उप पुलिस अधीक्षक बी•आर• मण्डावी के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक मुकेश सोम थाना प्रभारी कोतवाली कवर्धा तथा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरतन कश्यप के कुशल नेतृत्व में दिनांक 05.01.2021 को पुलिस चौकी बाजार चारभाठा के अपराध क्रमांक 14/ 2021 धारा 379 भादवी. के प्रकरण में चोरी गए
मोबाइल व अज्ञात आरोपी का दौरान विवेचना पतासाजी के मुखबिर से सूचना मिला की एक व्यक्ति जो विवो कंपनी का मोबाइल हैंडसेट बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है कि मुखबिर की सूचना पर थाना स.लोहारा बस स्टैंड जाकर मुखबिर के बताये हुलिया के व्यक्ति से पूछताछ किया गया जिसने अपना नाम देव सिंह उर्फ चवन्नी गौरिया साकिन तेलीपारा स.लोहारा* का चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से एक विवो कंपनी का मोबाइल कीमती ₹11500 को जप्त किया गया कर कब्जा पुलिस लिया गया
आरोपी देव सिंह उर्फ चवन्नी पिता जीवन गोरिया उम्र 23 वर्ष साकिन तेलीपारा वार्ड नंबर 2 सहसपुर लोहारा थाना सहसपुर लोहारा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरतन कश्यप सहायक उपनिरीक्षक विजय राडेकर, नरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक लवकेश खरे, आरक्षक शशांक तिवारी, बद्री बांधेकर, पुनेश्वर मंडावी, ईश्वरी साहू,सैनिक राधेश्याम का सराहनीय योगदान रहा।