पुलिस को कामयाबी,फरार स्थाई वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे
न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत

29 जून 2020
हिमांशु सिंह ठाकुर ब्यूरो रिपोर्ट कवर्धा।
कवर्धा : पुलिस अधीक्षक के0 एल0 ध्रुव के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक अजाक /काईम बी.आर.मंडावी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के नेतृत्व में समस / वारंट की अधिक – अधिक तामिली हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् थाना कवर्धा माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 846/2019 धारा 138 परकात्य विलेख अधिनियम के फरार स्थायी वारंटी सुरेश वर्मा पिता डेरहा वर्मा साकिन वार्ड नंबर 09 राजमहल कालोनी कवर्धा थाना कवर्धा, जिला कबीरधाम, छ0 ग0 को जरिये मुखबीर से सुचना प्राप्त होने पर उक्त वारंटी को तामिल कर विधिवत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम, प्रआर . 58 अभिषेक दुबे , प्र.आर .297 चुम्मन साहू , आर .88 देवनारायण चंद्रवंशी, आर .420 बिसेन चंद्रवंशी , एवं आर . 519 ‘ पवन राजपुत थाना कवर्धा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।