अपने पति जीन गुडइनफ के साथ बाहर घूमते हुए नज़र आईं प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा पति जीन गुडइनफ के साथ लॉस एंजेलिस में रह रही

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा पति जीन गुडइनफ के साथ लॉस एंजेलिस में रह रही हैं. हाल ही में प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में प्रीति जिंटा अपने पति जीन गुडइनफ के साथ बाहर घूमते हुए नज़र आईं. वीडियो में दोनों ने अपने फेस को छुपा रखा है.
प्रीति जिंटा के द्वारा शेयर किए गए वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. प्रीति जिंटा वीडियो को शेयर करने के साथ लिखती है, ‘3 वीक में घर में रहने के बाद केबिन फीवर हो गया था, इसलिए इस 8 मील की ऊंचाई पर जाने का फैसला किया. OMG! ये सबसे अद्भुत दृश्य था.’
इस वीडियो में दोनों ने फेस मास्क पहना हुआ है. इससे पहले प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि एक महीने लॉकडाउन में किस तरह से सड़कें खाली पड़ी हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म भईया जी में नज़र आई थीं. आपको बता दें, प्रीति जिंटा ने अपने करियर कि शुरुआत फिल्म ‘दिल से’ से की थी. वहीं प्रीति जिंटा ने हिंदी सिनेमा के अलावा तेलुगू, पंजाबी और इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया हुआ है.