राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना राहत पैकेज पर नहीं किया हस्ताक्षर, जाने वजह
पैकेज पर हस्ताक्षर न होने से अब डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन खेमे के बीच टकराव

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना राहत पैकेज पर इस बात का हवाला देकर हस्ताक्षर नहीं किया कि इस पैकेज ये सहायता राशि लोगों के लिए बेहद कम है. इसलिए इसे बढ़ाया जाना चाहिए.
वहीँ नए निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस पैकेज पर हस्ताक्षर करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप पर दबाव डाला है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस पैकेज पर हस्ताक्षर नहीं हुए तो इसके गंभीर नतीजे होंगे.
बता दें डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर न होने से अब वहां की जनता को मिलने वाली 2 लाख तीस हजार अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि नहीं मिल सकेगी. इसका प्रभाव वहां के 1 करोड़ से ज्यादा लोगों पर पड़ेगा.
पैकेज पर हस्ताक्षर न होने से अब डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन खेमे के बीच टकराव की नई स्थिति बनती जा रही है. इन दोनों खेमों में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव परिणामों को लेकर पहले से विवाद चला आ रहा है. राष्ट्रपति पद के चुनावों में जो बाइडेन की जीत को अब तक मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार रहे डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार नहीं किया है.