6 और 7 मार्च को जबलपुर-दमोह के दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
इधर दमोह जिले में राष्ट्रपति सिंगौरगढ़ किले के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन करेंगे।

आज शाम होगी अधिकारियों की बैठक

जबलपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 और 7 मार्च को दो दिवसीय दौर मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। राष्ट्रपति जबलपुर और दमोह जिले के प्रवास पर रहेंगे। इसके मद्देनजर आज SPG की टीम जबलपुर पहुंची।
दौरे को लेकर आज शाम को SPG , जिला प्रशासन ,पुलिस सहित अन्य अधिकारियों की बैठक होगी। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ ज्यूडिशियल कार्यक्रम के अलावा नर्मदा आरती में शामिल होंगे।
इधर दमोह जिले में राष्ट्रपति सिंगौरगढ़ किले के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन करेंगे।