छत्तीसगढ़
वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन को प्रेस क्लब ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
हमने अपना मार्गदर्शक खो दिया : दामु आम्बेडारे

रायपुर। ख्याति लब्ध वरिष्ठ पत्रकार एवम् विचारक ललित सुरजन के निधन पर रायपुर प्रेस क्लब ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि राज्य ने अपना गुणी सपूत और हमने अपना मार्गदर्शक खो दिया है ललित भैया ने छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता को विशिष्ट योगदान दिया है और यहां की पत्रकारिता के वह एक गौरवशाली स्तंभ के रूप में सारे देश में पहचाने जाते थे।
उनका निधन रायपुर प्रेस क्लब के लिए व्यक्तिगत क्षति होने के साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र का भी ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने सुरजन परिवार के दुख में रायपुर प्रेस क्लब की संपूर्ण भागीदारी व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि ललित जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें।