बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के नाम कबूलने का दबाव बनाया जा रहा: क्षितिज प्रसाद
क्षितिज प्रसाद ने एनसीबी पर आरोप लगाते हुए कहा

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के ड्रग एंगल में गिरफ्तार धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व कार्यकारी निर्माता क्षितिज प्रसाद ने एनसीबी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनपर बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के नाम कबूलने का दवाब बनाया जा रहा है.
अपने स्टेटमेंट में क्षितिज ने कहा कि उन पर डीनो मोरिया, अर्जुन रामपाल और रणबीर कपूर का नाम लेने के लिए एनसीबी के अधिकारी इन्वेस्टिगेशन में उन पर दबाव बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं पहले ही साफ तौर पर बता चुका हूं कि मैं इन लोगों को नहीं जानता हूं और मुझे इन लोगों पर इस तरह के किसी भी आरोप की कोई जानकारी नहीं है.
वहीं एनसीबी की पूछताछ के दौरान क्षितिज प्रसाद से मारपीट और हैरसमेंट की शिकायत पर विभाग ने अपना पक्ष कोर्ट में सबमिट कर दिया है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि रिप्लाई रिपोर्ट के साथ ही क्षितिज प्रसाद के बयान की एक कॉपी को भी अटैच करके कोर्ट में दाखिल किया गया है. जिसमें ये आरोप क्षितिज ने लगाए गए हैं.