बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के दामों में कटौती
ऑयल एंड गैंस कंपनियों- इंडिया ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने इस महीने (अप्रैल) से रसोई गैस की कीमतो में 10 रुपए कम करने का निर्णय लिया है।

नई दिल्ली : देश में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती हुई है। ऑयल एंड गैंस कंपनियों- इंडिया ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने इस महीने (अप्रैल) से रसोई गैस की कीमतो में 10 रुपए कम करने का निर्णय लिया है।
बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर की कीमत
अब राजधानी दिल्ली और मुंबई में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 809 रुपए में मिलेगा। वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 835.50 रुपए हो गई है। जबकि चेन्नई में रसोई गैस के दाम 825 रुपए हो गए हैं।
बता दें चारों मेट्रों शहरों में सबसे महंगा एलपीजी सिलेंडर कोलकाता में है। सिलेंडर की प्राइस अलग-अलग टैक्स के कारण प्रदेशों में अलग होती है। गौरतलब है कि ऑयल कंपनियां हर माह एलपीजी की कीमतों को रिवाइज करती हैं। देश में एलपीजी सिलेंडरों की दर मुख्य रूप से दो कारकों पर निर्भर हैं। पहला एलपीजी का इंटरनेशनल बेंचमार्क रेट और दूसरा अमेरिकी डॉलर और रुपये का विनिमय दर।