प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 750 MW के सोलर प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व कई केंद्रीय मंत्री इस इवेंट में मौजूद

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के रीवा जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर गुढ़ में स्थापित एशिया के सबसे बड़े 750 MW के सोलर प्रोजेक्ट का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को उद्घाटन कर दिया।
इस सोलर प्लांट की क्षमता 750 मेगावट बिजली उत्पादन का है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को नई दिल्ली में कहा था कि राज्य में स्थापित रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना को प्रधानमंत्री 10 जुलाई को उद्धाटन करेंगे।
मध्य प्रदेश के रीवा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 750 MW के सोलर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया जो एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व कई केंद्रीय मंत्री इस इवेंट में मौजूद हैं।प्रधानमंत्री ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज रीवा ने इतिहास रच दिया। रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम से और सफेद बाघ से रही और अब इसमें एशिया का सबसे बड़े पावर प्रोजेक्ट का नाम जुड़ गया।
ऊपर से देखने से लगता है कि खेतों में सोलर पैनल मौजूद हैं। इसके लिए मैं मध्य प्रदेश और रीवा के लोगों को बधाई देता हूं शुभकामनाएं देता हूं। इस दशक में ऊर्जा का बहुत बड़ा केंद्र बनाने में मदद करेगा।’
ट्वीट में उन्होंने कहा, मैं कल (10 जुलाई) को सुबह 11 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश के रीवा में बने 750 मेगावाट की सौर परियोजना का उद्घाटन करूंगा। यह परियोजना 2022 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को गति प्रदान करती है ।