अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय
गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के मुख्य अतिथि होंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
जॉनसन को पीएम नरेंद्र मोदी ने आमंत्रित किया था

नई दिल्ली: आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भारत आएंगे. दरअसल जॉनसन को पीएम नरेंद्र मोदी ने आमंत्रित किया था. 28 सालों में ऐसा पहली बार होगा जब ब्रिटेन के पीएम भारत में रिपब्लिक परेड का हिस्सा बनेंगे.
26 जनवरी की परेड में मुख्य अतिथि के रूप में अंतिम ब्रिटेन के प्रमुख जॉन 1993 में जॉन मेजर थे. रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी ने 27 नवंबर को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान जॉनसन को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया.साथ ही पीएम जॉनसन ने ब्रिटेन में अगले साल होने वाले जी-7 सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रित किया है.