कोरोना की चपेट में आने से दक्षिण अफ्रीकी देश एस्वाटिनी के प्रधानमंत्री की मौत
दक्षिण अफ्रीकी देश एस्वाटिनी में शासन की पद्धति राजशाही

एस्वाटिनी: एक महीने पहले कोरोना पॉजिटिव हुए दक्षिण अफ्रीकी देश एस्वाटिनी के 52 साल के प्रधानमंत्री एम्बरोसे डलामिनी ने दक्षिण अफ्रीका के एक अस्पताल में दम तोड़ा. दक्षिण अफ्रीकी देश एस्वाटिनी में शासन की पद्धति राजशाही है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक वहां की सरकार रविवार देर रात प्रधानमंत्री के निधन की घोषणा की है. एस्वाटिनी के उप प्रधानमंत्री थेंबा मसुकु ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें राज परिवार से ये आदेश मिला है कि वे देश को प्रधानमंत्री एम्बरोसे डलामिनी के दुखद और असामयकि निधन की सूचना दें.
डिप्टी पीएम ने कहा कि उनका निधन रविवार को दोपहर बाद दक्षिण अफ्रीका के अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ है. प्रधानमंत्री एम्बरोसे डलामिनी को एक दिसबंर को दक्षिण अफ्रीका में भर्ती कराया गया था, ताकि कोरोना से इलाज में उन्हें अच्छी मेडिकल सुविधा मिल सके और उनकी सेहत में जल्दी सुधार हो सके. बयान के मुताबिक उस समय तक प्रधानमंत्री की स्थिति स्थिर थी और वे इलाज के बाद ठीक-ठाक प्रतिक्रिया दे रहे थे.