महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और यूपी के सीएम ने दी बधाई
शिवभक्तों को कोई दिक्कत ना आए ऐसा प्रबंध भी किया जा रहा

नई दिल्ली: देश में आज महाशिवरात्रि की धूम है. महाशिवरात्रि के दिन आज हरिद्वार में पहला शाही स्नान है. आज शाही स्नान पर आम आदमी को सुबह 7 बजे तक स्नान करने दिया गया. इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.
जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा करीब 11 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करेंगे. इसके बाद निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा करीब 1 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करेंगे. फिर महानिर्वाणी अखाड़ा और अटल अखाड़ा करीब 4 बजे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करेंगे. नागा-साधुओं का भी शाही स्नान होगा.
राज्य सरकारों ने कई नियम और सावधानियां बरतने की बात कही है, लेकिन शिवभक्तों को कोई दिक्कत ना आए ऐसा प्रबंध भी किया जा रहा है. देशवासियों को शिवरात्रि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी.