विदेशों तक पहुंचा मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि कानून के खिलाफ विरोध
प्रदर्शनकारियों की भीड़ लंदन स्थित भारतीय दूतावास के बाहर इक्ट्ठा होकर नारेबाजी की

लंदन:ब्रिटेन में बड़ी संख्या पंजाब मूल के लोग रहते है. मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि कानून के खिलाफ विरोध करते हुए आंदोलित किया है और वह इन कानूनों के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं.
वहीं भारत में किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. किसानों ने जानकारी दी है कि 8 दिसंबर को सुबह से लेकर शाम तक भारत बंद रहेगा. इसके अलावा दोपहर तीन बजे तक पूरे देश में चक्का जाम रहेगा.
किसानों ने कहा है कि इस दौरान इमेरजेंसी सेवाओं जैसे एंबुलेंस वगैरह को नहीं रोका जाएगा. शादी की गाड़ियों को भी नहीं रोका जाएगा. हजारों की संख्या में लोगों ने इन कानूनों का विरोध किया और किसानों को के प्रति अपना समर्थन जताया.
प्रदर्शनकारियों की भीड़ लंदन स्थित भारतीय दूतावास के बाहर इक्ट्ठा होकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ट्राफलगर स्क्वायर क्षेत्र के चारों ओर मार्च भी किया.