
रायपुर: छग राज्य टेनिस खिलाड़ियों को उस समय एक और सफलता मिली जब पं. रविशंकर विश्वविद्यालय बॉयज टीम पूर्वी क्षेत्र इंटरयूनिवर्सिटी टेनिस टूर्नामेंट में उपविजेता बनी. फाइनल में रविवि की टीम को मेजबान टीम के आईआईटी भुवनेश्वर की टीम से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. फाइनल में चिन्मय प्रधान (काइट) ने आर त्रिनाथ राव (रविवि) को 6-3, 6-4 से, उत्कर्ष मिश्रा /स्वप्निल (रविवि) ने आदित्य एवं गुरु (काइट) को 2-6, 7-5, 11-9 से हराया, अंतिम सिंगल्स में स्वप्निल अयंगर को आदित्य ने 6-2, 6-3 से हराकर फाइनल में काइट को विजय दिलाई.
इससे पूर्व सेमि फाइनल में रविवि की टीम ने बनारस हिन्दू विवि को 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंची. इस प्रकार रविवि की बॉयज टीम दिसंबर में काइट भुवनेश्वर में होने वाले आल इण्डिया इंटरनिवर्सिटी टेनिस में भाग लेने की पात्रता हासिल की टीम की. इस सफलता पर कुलपति पं. रविवि प्रो. एस.के. पांडे, रजिस्ट्रार धर्मेश साहु (आईएएस) एवं राज्य टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया, महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, संचालक खेल परविवि विपिन चंद्र शर्मा ने बधाई दी.