महिलाओं एवं बच्चों के संबंधी अपराधों में कमी लाने हेतु पूरे जिले में जन जागृति अभियान
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा रतनलाल डांगी (भा. पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रा.गंज,रामकृष्ण साहू (भा.पु. सं.) महोदय के द्वारा महिला सबंधी अपराधों में त्वरित निराकरण हेतु एवं गुम बच्चे, महिलाओं के बरामदगी हेतु गंभीरता पूर्वक प्रभावी प्रयास कर दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया था

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
संवाददाता: अखिलेश साहू
जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा रतनलाल डांगी (भा. पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रा.गंज,रामकृष्ण साहू (भा.पु. सं.) महोदय के द्वारा महिला सबंधी अपराधों में त्वरित निराकरण हेतु एवं गुम बच्चे, महिलाओं के बरामदगी हेतु गंभीरता पूर्वक प्रभावी प्रयास कर दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस संबंध में महिलाओं एवं बच्चों के संबंधी अपराधों में कमी लाने हेतु पूरे जिले में जन जागृति अभियान भी चलाया जा रहा है
जिसके तारतम्य में पुलिस चौकी बरियों थाना राजपुर के गुम इंसान क्रमांक 25/2020 जो ग्राम बादा डुमरकोना चौकी बरियों की रहने वाली थी एवं दिनांक 2021/11/2020 दिन शुक्रवार के दरम्यानी रात में घर से बिना बताये कहीं चली गई थी जिसकी दस्तयाबी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी रजनीश सिंह के हमराह चौकी बरियों से टीम गठित किया गया था
जो टीम के द्वारा लगातार गुम बालिका के होने के संभावित स्थानों पर दस्तयाबी हेतु टीम प्रयास कर रही थी जो दिनांक 06.12.2020 को अम्बिकापुर से बरियों आने की सूचना मिली थी एवं गुम बालिका को बरियों में देखा गया है जो टीम द्वारा तत्काल बरियों पहुंचकर गुम बालिका को दिनांक 06.12.2020 को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस के उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी रजनीश सिंह, प्र.आर.. अभिषेक दुबे व आर. प्रदीप यादव, बबलू बेक, म. आर..स्वाति राजवाड़े, अलमा तिर्की, सक्रिय रहे।