छत्तीसगढ़
केंद्रीय कृषि मंत्री के इस बयान पर पुनिया ने किया पलटवार
केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने किसानों को लेकर एक बयान दिया है

रायपुर : केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने किसानों को लेकर एक बयान दिया है जिसमे उन्होंने कहा है कि देश मे करोड़ो किसान है ऐसे में कुछ किसानों के प्रदर्शन करने से फर्क नहीं पड़ता है।
केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर अब राजनीति शुरू हो गई है। 7 दिनों के छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने राधामोहन के बयान की निंदा की है।
पुनिया ने कहा कि किसानों कितने भी हो उससे फर्क नहीं पड़ता है । बल्कि वो अपने हक के लिए सड़क पर उतर आए हैं ये महत्वपूर्ण हैं । पुनिया ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का इस तरह का बयान देना किसानों का अपमान करना है। गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और अपना काम बंद कर प्रदर्शन कर रहे हैं<>