गैलेक्सी A72 के 4G वेरिएंट में दिया जाएगा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट
फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 526 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,623 स्कोर मिला

नई दिल्ली: गैलेक्सी A72 के 4G वेरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट दिया जाएगा. इससे पहले आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस फोन को 4G वेरिएंट के साथ 5G वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा.
गीकबेंच पर लिस्टिंग के मुताबिक मॉडल नंबर SM-A725F के साथ एक सैमसंग फोन, जिसे Galaxy A72 4G माना जा रहा है, 8 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 के साथ आ सकता है. फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 526 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,623 स्कोर मिला है.
वहीं अब इसे BIS सर्टिफिकेशन पर भी पाया गया है, जहां से इसके मॉडल नंबर सामने आए हैं. इसके अलावा फोन को एक क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया है, जिसका नाम ‘atoll’ है. इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट के साथ जोड़ा गया है.
सैमसंग गैलेक्सी ए72 4जी के गीकबेंच के रिज़ल्ट Galaxy A52 4G के काफी मिलते जुलते हैं, जो हाल ही में स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट के साथ बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी देखा गया था.
टअप दिया जाएगा. इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होने की बात सामने आई है. इसके अलावा टिप्सटर ने फोन के कुछ रेंडर भी लीक किए हैं, जिससे साफ हो जाता है कि गैलेक्सी A72 फ्लैट होल-पंच कटआउट के साथ आ सकता है.