
पेंड्रा :- जोगी कांग्रेस की विधायक रेणु जोगी के विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश अग्रवाल ( बंका ) ने थामा कांग्रेस का हाथ । मरवाही उप चुनाव के मद्देनजर नजर कांग्रेस मरवाही चुनाव जीतने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती जिसके लिए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को गौरेला पेंड्रा मरवाही का जिला प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया ताकि मरवाही उपचुनाव कांग्रेस आसानी से जीत सके
प्रभारी मंत्री के निर्दशानुसार कांग्रेस जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा चाय चौपाल का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जा रहा है जिसमें सरीक होने आज जिले के प्रभारी मंत्री पहुंचे जहा पर विगत 10 वर्षों से अधिक कोटा विधायक प्रतनिधि रहे ओमप्रकाश अग्रवाल ने मंत्री जयसिंह अग्रवाल के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली
अब देखना ये होगा कि जिस प्रकार से जोगी कांग्रेस के दिगज्ज कार्यकर्तओं का कांग्रेस में प्रवेश होने से क्या जोगी के गढ़ कहे जाने वाले मरवाही को कांग्रेस भेद पाएगी ।