रघुनंदन प्रसाद शर्मा बने सबसे लोकप्रिय टीआई, कटघोरा में होती है इनके कार्यो की सराहना
अरविन्द शर्मा:

कटघोरा:पुलिस सेवा के दौरान अधिकारियों का तबादला हो जाना कोई बड़ी बात नही है यह सिस्टम का एक बड़ा हिस्सा है, पर तबादले के बाद भी अगर उस अधिकारी की प्रसंशा हो यह विभाग के लिए बड़े गौरव की बात मानी जाती है।पुलिस सेवा के दौरान बहुत कम ऐसे अधिकारी आमजनता के बीच आमद देते हैं जो अपनी छाप जनता के दिलो में बनाते हैं।ऐसे ही एक अधिकारी हैं श्री रघुनंदन प्रसाद शर्मा जो कि विभागीय फेरबदल के दौरान कटघोरा थाने में आमद दिए थे।इनकी कार्यशैली कुछ इस तरह थी कि लोग इनके फैन हो गए थे।शर्मा जी इन दिनों थाना गौरेला में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।इनका तबादला हो जाने के बाद भी कटघोरावासियो की जुबा पर इनका नाम सहसा आ ही जाता है।

रघुनंदन प्रसाद शर्मा कटघोरा के लिए वो नाम है जिसे शायद ही कोई भूल पाए।प्रशासनिक सेवा के दौरान कटघोरा थाने में आमद दी और बहुत कम समय मे लोगों के दिलो में जगह बना ली।वैश्विक महामारी कोरोना के संकटकाल में इन्होंने अपनी परवाह किये बैगर चौबीसों घण्टे नगर की सेवा में बीता दिए।इन्होंने नगर में पुलिसिया व्यवस्था इतनी तगड़ी की हुई थी कि परिंदा भी पर नही मार सकता था।रातदिन इनके कई राउंड गस्त में निकलते थे और बेवजह घरो से बाहर निकलने वालो को ऐसी समझाईश देते थे कि वह दुबारा बाहर निकलने का सोचता भी नही था।नगर में पुलिस का फ्लेक मार्च व गस्त जब निकलता था तो नगर वासी घरो की छतों से सेल्यूट करते दिखाई पड़ते थे।वो लम्हा जो कोरोना काल के शुरुआती दौर में देखने को मिला काफी ख़ौफ़नाक था हर कोई कोरोना के डर से सहमा हुआ था सड़को पर केवल पुलिस का सायरन व एम्बुलेंस की ध्वनि सुनाई पड़ती थी।शाम होते ही दर्जनों की संख्या में पुलिस की मोटरसाइकिल सड़को पर नजर आती थी जिसकी अगुवाई शर्मा जी किया करते थे।नगर की सीमा व चौक चौराहों पर चौबीसों घण्टे पुलिस की ड्यूटी लगी रहती थी।

पुलिस सेवा में महज कुछ महीने शेष रह गए हैं बाबजूद अपनी कार्यशैली में कोई समझौता नही करते हैं।बेहद साफ सुधरी छवि रखने वाले शर्मा जी धार्मिक प्रवृत्ति के भी माने जाते हैं।पुलिस सेवा के दौरान ही इन्होंने थाने में मौजूद शिवमंदिर का भी जीर्णोद्धार कराया जो कि कई सालों से जीर्णशीर्ण अवस्था मे था।नगर में किसी भी तरह का धार्मिक आयोजन हो शर्मा जी को विशेष तौर पर आव्हान किया जाता था।युवावर्ग के दिलो में बसने वाले शर्मा जी युवाओं के लिए एक प्रणेता भी बने तथा युवाओ को अपराध,जुर्म व नशे से दूर रहने की कइयों नसीहतें भी दिया करते थे।नगर में इनकी लोकप्रियता इतनी थी कि किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन होता तो इनको मुख्यअतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाता था।
पत्रकारों से रहे उत्तम संबंध
शर्मा जी नगरवासियों के साथ साथ पत्रकारों के भी लोकप्रिय अधिकारी रहे हैं।आये दिन पत्रकारों के साथ बैठक कर नगर की परिस्थितियों का हालचाल जानते थे।कई गम्भीर अपराधों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामलो का खुलासा करते थे।इनके दौरान नगर में चोरी व लूट के कई मामलों की घटना घटी जिसमे उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर मामलो खुलासा हुआ तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और घटनाओं का पर्दाफाश किया।इन्होंने पत्रकारों को हमेशा सम्मान दिया और नगर में पत्रकारों के माध्यम से आमजन तक पुलिस मित्र व कानून की जानकारी भी पहुँचाई।
विभाग का नाम किया रोशन
पुलिस सेवा के दौरान इन्होंने उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन कर अपराध जगत पर कड़ाई से लगाम कसी।कई बड़े बड़े मामलो पर इन्होंने शिकंजा कसा। इन्होंने अवैध कबाड़ीयो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की तथा चोरी,जुआ व अवैध शराब विक्रेताओं पर भी कड़ी कार्यवाही की जिससे नगर में शांति व्यवस्था बनी रही।इनकी सेवा के दौरान अपराध जगत की कमर टूट गई थी जिस वजह से आमजन इनकी तारीफ करते नही थकता था।
कटघोरावासियो के बने चहेते
पुलिस सेवा में इनका बहुत कम समय शेष रह गया है,पर पुलिस सेवा के दौरान इनकी कार्यशैली व इनका व्यवहार ऐसा रहा कि ये लोगो के चहेते बन गए।सदा चेहरे पर एक मुस्कुराहट के साथ नगरवासियों से पुलिस का रिश्ता जोड़ा।इनके तबादले के बाद भी नगरवासी इनको भुला नही पाए हैं।
इनके बाद कटघोरा में अविनाश सिंह दे रहे अपनी सेवाएं।
रघुनंदन प्रसाद शर्मा के गौरेला तबादले के बाद कटघोरा थाने में श्री अविनाश सिंह अपनी सेवाएं दे रहे हैं बता दे कि अविनाश सिंह पूर्व में अपनी सेवाएं थाना दीपका में दे चुके हैं।इन्होंने दीपका जैसे थाना में अपराध जगत व कोयला तस्करो की कमर तोड़ कर रख दी थी।कटघोरा के ग्राम रावा में घटित नरकंकाल मामले का खुलासा कर इन्होंने अपनी सूझबूझ का परिचय देकर अपराधियो को सलाखों के पीछे भेज विभाग का नाम रोशन किया है।वर्तमान में दस दिनों का लाग डाउन शासन द्वारा जारी किया गया है।इस दौरान अविनाश सिंह ने भी पूरे नगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हैं।