
रायपुर: आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर आज शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। साथ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे। यहाँ राहुल गांधी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि 15 साल बाद छत्तीगढ़ में कांग्रेस को सत्ता मिली है और वह इसके जरिए लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करना चाहती है। राहुल गांधी के इस दौरे के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे।