भूपेश बघेल को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाए राहुल गाँधी : शिवरतन शर्मा
कहा -ईमानदारी का ढोल बजाने वाले भूपेश अब बेनक़ाब हो गए

रायपुर : भाजपा विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने न्यायालय के इस निर्णय उपरान्त कि भूपेश बघेल के परिजन उनके द्वारा बताई जा रही भूमि पर अपना मालिकाना हक़ साबित करने में असफल रहे हैं अत: सरकारी ज़मीन को उनके क़ब्ज़े से मुक्त कराया जाए।
शिवरतन ने कहा कि ईमानदारी का ढोल बजाने वाले भूपेश अब बेनक़ाब हो गए हैं तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी से अपेक्षा है कि वे इस मामले का संज्ञान ले भूपेश बघेल को पदमुक्त करें।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भूपेश बघेल के परिवार पर हमारे आरोप प्रमाणित हुए हैं। भूपेश बघेल को अब दूसरों पर निराधार आरोप लगाने का नैतिक अधिकार नहीं है. बड़ी-बड़ी प्रेसवार्ता कर आरोप लगाने वाले भूपेश बघेलजी छत्तीसगढ़ के केजरीवाल कहलाएंगे।>