राहुल गांधी बोले, 1975 में आपातकाल लगाना था गलत
पार्टी में लोकतंत्र लाना जरूरी

नई दिल्ली। 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के सवाल पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हां, वो गलती थी, लेकिन तब जो हुआ और आज जो हो रहा, उसमें फर्क है। अपनी गलती मान लेना साहस का काम होता है।

राहुल गांधी मंगलवार को कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़े थे। इस दौरान उनसे लोकतंत्र और विकास के विषयों पर सवाल-जवाब हुए। इस ऑनलाइन चर्चा में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पूर्व आर्थिक सलाहकार और अर्थशास्त्री प्रोफेसर कौशिक बसु भी जुड़े थे। संवाद के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लगाए जाने के साथ मौजूदा राजनीतिक हालात पर राहुल गांधी ने अपनी बात रखी।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी में अंदरुनी लोकतंत्र को बढ़ावा देने की बात कई सालों से कर रहा हूं। इसके लिए मेरी ही पार्टी के लोगों ने मेरी आलोचना की थी। मैंने अपनी पार्टी के लोगों से कहा कि पार्टी में अंदरुनी लोकतंत्र लाना निश्चित तौर पर ज़रूरी है। यह मेरा आपसे सवाल है।