अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ डिनर डेट के लिए निकले राहुल वैद्य
इस दौरान दोनों को मीडिया ने स्पॉट किया

मुंबई:बिग बॉस 14 कांटेस्ट राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ डिनर डेट के लिए निकले. इस दौरान दोनों को मीडिया ने स्पॉट किया. दोनों की ख़ुशी देखते ही बन रही थी. राहुल वैद्य ने जहां वाईट कलर को चूज किया वहीं दिशा परमार भी बालकक वाईट लुक में कहर ढाती दिखाई दी. दिशा और राहुल की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी.

राहुल और दिशा को जैसे ही पैपराजी ने स्पॉट किया. दोनों ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए. मीडिया के सामने राहुल ने बताया की वो पूरे 5 महीने के बाद दिशा के साथ दीनार डेट पर निकले हैं.
आपको बता दे कि बिग बॉस के घर में राहुल ने दिशा से अपने प्यार का इजहार किया था. जिसके बाद दिशा ने भी घर में आकर राहुल के सवालों का जवाब दिया और उनसे शादी के लिए इकरार किया था. जिसके बाद दोनों की इस मुलाकात को काफी पसंद किया गया. ऐसे में अब दोनों की जोड़ी को घर के बाहर भी काफी पसंद किया जा रहा है.