छत्तीसगढ़
रायगढ़ : जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे का दौरा कार्यक्रम
प्रभारी मंत्री चौबे अपरान्ह 3 बजे से शाम 4 बजे तक जिला कार्यालय में आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात करेंगे

हिमालय मुखर्जी ब्यूरो चीफ रायगढ़
रायगढ़, 2 जुलाई 2020: संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट तथा जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे 3 जुलाई 2020 को रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे रायगढ़ आयेंगे एवं दोपहर 1 बजे तक कलेक्टोरेट स्थित सृजन सभाकक्ष में जिला खनिज न्याय की शासी परिषद की बैठक में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री चौबे दोपहर 1.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जिला कार्यालय में अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे।
प्रभारी मंत्री चौबे अपरान्ह 3 बजे से शाम 4 बजे तक जिला कार्यालय में आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात करेंगे एवं शाम 4 बजे रायगढ़ से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
One Comment