
छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर में आज 23 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे 5 बैंक कर्मचारी, 7 हॉउसवाइफ, 1 मजदूर, 1 स्टूडेंट, 1 ड्राइवर और 1 हेड कांस्टेबल शामिल है. सभी मरीजों की भर्ती प्रकिया जारी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज फिर श्री शिवम के 3 और कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में इस वक्त चार लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में एक लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर कर्नाटक, चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश और पांचवे नंबर पर दिल्ली है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.