रायपुर SSP यादव ने VIP सुरक्षा में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्र बल व जिला बल के जवानों की ली समीक्षा बैठक
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय यादव के द्वारा व्हीआईपी सुरक्षा में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्र बल (Chhattisgarh Armed Forces) व जिला पुलिस बल के अधिकारियों कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गयी।

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस ट्रांजिट मेस में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय यादव के द्वारा व्हीआईपी सुरक्षा में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्र बल (Chhattisgarh Armed Forces) व जिला पुलिस बल के अधिकारियों कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गयी।
ड्यूटी के दौरान सुरक्षा संबंधी नियमो का पालन
एसएसपी अजय यादव के द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा करते हुये ड्यूटी के दौरान सुरक्षा संबंधी नियमो का पालन करने, अच्छी वेशभूषा धारण करने, आमजन से मित्र वत व्यवहार करने, किसी भी परिस्थिति में अवसाद ग्रस्त न होने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए साथ मे पुलिस महानिदेशक महोदय के स्पंदन अभियान के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये व्यायाम व योग की शिक्षा को अपनाने के लिए निर्देशित किया तथा अपनी व्यक्तिगत,पारिवारिक एवं मानसिक समस्याओं को उचित तरीके से संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए हिदायत भी दी गयी ।
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक लाईन, मणिशंकर चंद्रा, रक्षित निरीक्षक चंद्र प्रकाश तिवारी, सूबेदार अभिजीत भदौरिया सहित छत्तीसगढ़ सशस्र बल के कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर सहित 100 की संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।