छत्तीसगढ़
महापौर ने कराया निदान योजना से रुंगटा स्कूल के बच्चों को अवगत

रायपुर – महापौर प्रमोद दुबे ने रूंगटा स्कूल के बच्चों को नगर निगम रायपुर में संचालित लोककल्याणकारी योजना निदान 1100 के संबंध में अवगत कराया एवं निदान के माध्यम से नगर निगम द्वारा नगर के वार्डो की पेयजल सडक बत्ती सफाई संबंधी जनसमस्याओं का त्वरित निदान करने की प्रषासनिक व्यवस्था की जानकारी दी । महापौर ने रूंगटा स्कूल के बच्चों को बडो को जागरूक बनाकर निदान 1100 योजना का उसमें सफाई सडक बत्ती, पेयजल संबंधी वार्डो की जनसमस्याओं को अधिकाधिक दर्ज करके पूर्ण वांछित लाभ उठाने का संकल्प लेने का आव्हान नगर निगम की ओर से किया। महापौर दुबे से महापौर निवास कार्यालय में रूंगटा स्कूल के बच्चों ने ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं ध्वनि प्रदूषण के विषय पर चर्चा की । स्कूल की शिक्षिकाओ ने महापौर को स्कूल द्वारा ध्वनि प्रदूषण एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र पर किये गये स्कूल विद्यार्थियोे के सर्वे से अवगत करवाया । महापौर ने लोककल्याण से संबंधित विषय पर सर्वे करने पर स्कूल प्रबंधन के शिक्षको व स्कूल विद्यार्थियो की सराहना की साथ ही स्कूल की शिक्षिकाओ को शहर के यातायात प्रमुख का मोबाईल नंबर देकर स्वतः यातायात प्रमुख को दूरभाष पर रूंगटा स्कूल के बच्चो द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र व ध्वनि प्रदूषण पर स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल शिक्षिकाओं के मार्गदर्षन में शहर में सर्वे किये जाने की जानकारी से अवगत करवाया।