
रायपुर : पुलिस का रौब अक्सर अपराधियों पर देखने को मिलता है लेकिन जब मामला एक लड़की से जुड़ा हो तो पुलिस भी कार्रवाई करने में हिचकती है और इसी का नतीजा है कि कई बार पुलिस को भी सुनना पड़ता है. ताजा मामला राजधानी के कोतवाली थाना का हैं. यहाँ बीती रात एक युवती से शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. दरअसल घटना ये है कि बीती रात एक युवती अपने दोस्त के साथ जमकर शराब पिए उसके बाद दोनों तेज रफ़्तार बाइक चलाने लगे और डिवाईडर से टकरा गए. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने दोनों को तत्काल अस्पताल भेजकर उपचार कराया और दोनों को थाने लाये. थाने पहुचते ही लड़की ने हंगामा शुरू कर दिया और जमकर गाली गलौच. जानकारी के मुताबिक पुलिस के सामने ही ये सब होता रहा लेकिन एक लड़की होने के कारण पुलिस उसे समझाती रही और लड़की गाली गलौच करती रही.