
हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट कवर्धा।
कवर्धा : छत्तीसगढ़ NSUI प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी एवं अध्यक्ष आकाश शर्मा व जिला अध्यक्ष विकास केसरी के आदेशानुसार रविदास मानिकपुरी छात्रसंघ अध्यक्ष कॉलेज पंडरिया के नेतृत्व में धान मंडी पंडरिया में एक रुपया एक पैली धान देकर देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में यहाँ के किसान भाइयों ने समर्थन दिया और इस काले कानून को वापस लेने की अपील की रविदास मानिकपुरी ने कहा की देश एक बहुत बड़ी महामारी कोविड 19 से अभी भी गुजर रही है
बहुत से लोग इसके चपेट आये हैं व अकारण मृत्यु भी हुई यह समय देश की अर्थव्यव्स्था को मजबूत करना था किसानो से लेकर मजदुर तक इससे प्रभावित रहें है लोगो का रोजगार छूटा है गरीबों पर इसका असर बहुत पड़ा है ऐसे में देश मे चल रहे किसान आंदोलन केंद्र में बैठी मोदी सरकार की तानाशाही होने का प्रमाण देता है हमने जय जवान जय किसान का नारा दिया है किसान से ही देश चल रहा है।
व केंद्र में बैठी मोदी सरकार से मेरा अपील है की वह इस काले कानून को वापस लें और किसान के हित में फैसला दें।