
रायपुर – बीती रात घड़ी चौक से लालपुर अस्पताल जाने वाली महिला के बैग से चोरो ने 25 हजार रुपए नगद उड़ा लिए, खमतराई श्रीनगर निवासी 48 वर्षीय मीरा सेन गुप्ता नामक महिला अपने पति के साथ आंख का ऑपरेशन कराने जाते हुए ऑटो में बैठी गैंग की 3 महिलाओं ने घटना को अंजाम दिया। मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।