गुहा निषाद जयंती कार्यक्रम में पहुंचे राजिम विधायक अमितेश शुक्ल
ग्राम कस में गुहा निषाद जयंती कार्यक्रम में पहुंचे राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
गरियाबंद-राजिम विधायक अमितेश शुक्ला आज गरियाबंद प्रवास पर पहुंचे। इसी तारतम्य में शुक्ल का मालगांव में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोहम्मद हाफ़िज़ खान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। तदुपरांत बड़ी संख्या में मालगांव से बाईक रैली निकाल कर ग्राम कस में गुहा निषाद राज जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।
विधायक के साथ कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कस सरपंच रविन्द्र ध्रुव, जनपद सदस्य व कांग्रेस कार्यकर्त्ता मोहम्मद हाफ़िज़ खान, मोहम्मद सफीक के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता भारी संख्या में सम्मिलित हुए।
जहां कस के निषाद समाज द्वारा पटाखे फोड़कर व गजमाला, चन्दन लगा कर भव्य स्वागत किया गया। आयोजन कर्ता ग्राम कस के निषाद समाज के ग्रामीण अध्यक्ष विष्णु निषाद, रमेश निषाद, बलराम निषाद (छोटे ), लखन निषाद, डेरहा राम, मोहन निषाद व समस्त निषाद समाज ग्राम कस की मुख्य भूमिका रही।