
मुंगेली – जिले के समीपस्थ ग्राम मुढ़िया के द्वारा आयोजित 3 कि.मी. मैराथन दौड़ प्रतयोगिता कोदवाबानी से लालपुर धाम में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से 150 से अधिक धावक शामिल हुए जिसमें राजनादगांव के धावक पुकेश्वर ने प्रथम पुरस्कार 4001/- की राशि शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र,रतनपुर के धावक सुलेमान खान ने द्वितीय पुरूस्कार 2001/- रुपए की राशि शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र,पथरिया मुंगेली के कोमल श्रीवास ने तृतीय पुरूस्कार 1001/- रुपए की राशि शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र अर्जित किए।
पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप श्री रेखचंद कोशले जी सरपंच खुर्सी,योगेन्द्र बारमते,उमाशंकर बघेल (युवा नेता), संदीप भार्गव जी सरपंच लालपुर धाम,मनोज साहू जी सरपंच प्रतिनिधि कोडवाबानी,गुलाब अनन्त जी,सुरेश घृतलहरे जी,एवं आयोजन समिति के सभी सदस्य अभिषेक बारमते,रमाशंकर बघेल,रितिक बारमते,नंदकिशोर बारमते,राहुल बारमते,रामप्रसाद बारमते,नरेंद्र बारमते,दीपेंद्र बारमते,गौरव बारमते,रंजीत बारमते ,रवि बघेल,रविन्द्र बंजारे ,सोहन मोहले,विकास पात्रे,गोपाल कोशले,विनीत कोशले एवं सभी गणमान्य नागरिक गण की गरिमामयी उपस्थिति रही है।उक्त जानकारी पेवेंद्र बारमते ने दी।