जवानों की कलाई में सजेगी राखी,महिला मोर्चा ने भेजी सुरक्षा का बंधन
एसडीओपी को राखी बांध कर जवानों के लिए भेजी राखी

राज शेखर नायर
नगरी : नगरी मंडल की महिला मोर्चा की बहनों ने क्षेत्र के नक़्शल क्षेत्र व विभिन्न थानों में पदस्थ जवानों के लिए रक्षा सूत्र भेजकर क्षेत्र में सुख शांति व सुरक्षा प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया है।
नगरी अनुविभाग के एसडीओपी नीतीश ठाकुर के कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधने के साथ ही क्षेत्र के समस्त थाना में पदस्थ व विभिन्न कैम्पो में तैनात जवानों के लिए रक्षा सूत्र भेजा।महिला मोर्चा की बहनों ने कहा कि नक्सल क्षेत्र में तैनात पुलिस व बल के जवान हमे सदा सुरक्षा देते हैं ऐसे में हम बहनों का फर्ज है कि इन्हें रक्षा सूत्र बांध कर अपनेपन का अहसास कराएं।
चूंकि सभी जवान अपने घर परिवार से दूर हमारी सुरक्षा में लगे हैं ऐसे में हम सब बहनों के द्वारा इन सभी को रक्षा सूत्र भेजकर इनकी सलामती की कामना की गई है।इस अवसर पर पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह,जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी,नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुरजोतिन साहू,जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम,पार्षद विनीता कोठारी,जनपद सदस्य सुलोचना साहू,तेजेश्वनी साहू, शशि ध्रुव,यशोदा साहू,प्रीती यदु सहित अन्य सदस्य शामिल थे।