ब्लैक गॉगल्स और मास्क पहने एनसीबी दफ्तर के लिए पहुंची रकुल प्रीत सिंह
एनसीबी के सवालों का रकुल को आज जवाब देना होगा

मुंबई: ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के गेस्ट हाउस में पहुंची हैं. एनसीबी द्वारा रकुल को गुरुवार को बुलाया गया था, इससे पहले अभिनेत्री ने मना किया था कि उन्हें NCB द्वारा कोई समन नहीं मिला है.

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद NCB ने गुरुवार को समन भेजकर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया है. रकुल ने ब्लैक गॉगल्स और मास्क लगाया है. एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स मामले की जांच शुरू की थी. अब एजेंसी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है और बॉलीवुड की कुछ और शख्सियतों को जांच में शामिल होने के लिए कहा है.