रमन सरकार की वादाखिलाफी से हज़ारो किसानों के मौत का अभिषाप भोगना होगा भाजपा को: कांग्रेस

रमन सरकार पिछले 15 वर्षो में हज़ारो अन्नदाताओं के मौत की जिम्मेदारी से बच नही सकती
रायपुर : भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा के एक्जिट पोल के बाद दिए गए बयान, अन्नदाता ने कांग्रेस को नकारा पर तीखा पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा है कि,भाजपा शुतुरमुर्ग की तरह हो गयी है जो सत्ता लोभ के पर्दे से मुह छिपा कर अपने को सुरक्षित समझने का भ्रम प्रदर्शित करने में लगी है।
भाजपा, रमन सरकार पिछले 15 वर्षो में हज़ारो अन्नदाताओं के मौत की जिम्मेदारी से बच नही सकती। उन्होंने कहा कि अन्नदाताओ के साथ झूठे वादे, वादाखिलाफी ही रही किसान आत्महत्त्याओ का प्रमुख कारण जिसका पाप उन्हें भोगना ही होगा ।
धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में किसान लाचार, बेबस और फांसी का फंदा लगाने पर मजबूर है। भाजपा ने 2013 के अपने घोषणापत्र में किसान के एक-एक दाने धान की खरीदी के संकल्प की बात कही थी।