
भिलाई: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए पांच बिंदुओं पर सवाल उठाया है। सीएम भूपेश बघेल से पूछा है कि चुनाव के पहले झीरम घाटी के सबूत, रोजगार के लिए ब्लू प्रिंट, शराबबंदी के लिए योजना, रोजगार भत्ते के लिए पैसे और किसानों को 250 रुपए समर्थन मूल्य देने के लिए पैसे थे। चुनाव के बाद से जब से भूपेश बघेल सरकार में आए हैं उनके पास देने लिए इनमें से कुछ भी नहीं है।
उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी चुटकी ली।ब्लू प्रिंट के साथ तैयारपूर्व सीएम के सवालों को देखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी एक रिट्वीट करते हुए डॉ. रमन सिंह को करारा जवाब दिया। सीएम भूपेश ने लिखा कि बेरोजगारी दूर करना सिर्फ चुनावी नारा नहीं होना चाहिए। जुमला तो हरगिज नहीं।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस बेरोजगारी दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। पूरे ब्लू प्रिंट के साथ तैयार भी है। युवा साथियों के लिए बस थोड़े और दिन का इंतजार है।आत्मदाह की कोशिश की थीबता दें कि कुछ दिन पहले ही एक युवक ने बेरोजगारी से परेशान होकर राजधानी रायपुर में सीएम हाउस के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी।
बुरी तरह झुलसे युवक का अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिसके बाद बेरोजगारी के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है। न सिर्फ विपक्ष बल्कि सत्ता पक्ष के एक कैबिनेट मंत्री ने भी ट्विटर के जरिए अपनी ही सरकार की नीति पर सवाल उठा दिया है।