
मुंबई। कोरोना वायरस के चलते जहां पूरी फिल्म इंडस्ट्री घरों में दुबकी बैठी है,ऐसे में सोनू सूद और रणदीप हुड्डा जैसे कलाकार समाज में अपनी उपयोगिता सिद्ध कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने मुंबई में वर्सोवा बीच में जबरदस्त सफाई अभियान चलाया हुआ है। रणदीप की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
रणदीप हुड्डा ने हाल ही में मुंबई के वर्सोवा समुद्र तट की सफाई करते हुए समुद्र से 16 टन कचरा निकाला है। तस्वीरों में वे बारिश में भीगते हुए बीएमसी वर्कर्स के साथ कचरा उठाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो खुद रणदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, उनके इस सोशल वर्किंग से उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।