छत्तीसगढ़
रेंज आई जी आर पी साय ने थानेदार जीवन जांगडे को कर दिया निलंबित
अपहरित किशोरी की बरामदगी के लिए दस हज़ार रुपए की माँग करने का आरोप

अंबिकापुर।जशपुर के सन्ना थाना से थानेदार जीवन जांगडे को रेंज आई जी आर पी साय ने निलंबित कर दिया है। थानेदार पर आरोप है कि 26 अक्टूबर को सोलह वर्षीया किशोरी के अपहरण की सूचना मिलने के बावजूद तीन महीने तक FIR नहीं की गई
वहीं कार्यवाही और किशोरी की बरामदगी के लिए किशोरी के पिता से ही दस हज़ार रुपए की माँग की गई। मामले की शिकायत जब रेंज आईजी आर पी साय तक पहुँची तो शिकायत को सही पाने पर बिफरे आईजी आर पी साय ने आरोपी टीआई जीवन जांगडे को निलंबित कर दिया।