वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले खिलाडी बने राशिद, तोड़ा स्टार्क का रिकॉर्ड
स्टार्क ने करियर के 52वें वनडे में पूरा किया था विकेटों का शतक

हरारे : अफगानिस्तान के स्पिनर रशिद खान रविवार को अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बिच चल रहे वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के फाइनल मुकाबले में अंतराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। राशिद ने जैसे ही पारी के 23वें ओवर में होप का विकेट मिला। उन्होंने वनडे में 100 विकेट पूरे कर लिए। राशिद ने महज 44 मैचों में अपने विकेटों का शतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्टार्क ने साल 2016 में करियर के 52वें वनडे में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में विकेटों का शतक पूरा किया था।
वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले राशिद 43 मैच की 41 पारियों में 14.12 की औसत और 3.94 की इकोनॉमी के साथ 99 विकेट हासिल कर चुके थे। उनके नाम अब 44 वनडे की 42 पारियों में100 विकेट हो गए हैं। अक्टूबर 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में डेब्यू करने वाले 19 वर्षीय राशिद ने महज 2 साल 158 दिन के अंतराल में यह बड़ा कारनामा कर दिखाया है।>