
रायपुर। दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष रसिक परमार ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना पद पंजीयक सहकारी और MD दुग्ध महासंघ को इस्तीफ़ा भेजा। पंजीयक सहकारी संस्था का भेजे इस्तीफे में लिखा कि मैं अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। इधर इस्तीफे देने के कुछ घंटों बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बड़ा बयान दिया।
कहा कि इस मामले में रसिक परमार के खिलाफ जांच होगी। उनके खिलाफ लगातार अनियमितता की शिकायत मिल रही थी। वहीं जांच के बाद परमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल रसिक परमार पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए दुग्ध महासंघ को आर्थिक हानि पहुंचाई।
जानकारी के मुताबिक ऑडिट में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी सामने आई है। खुलासे के तुरंत बाद आज रसिक परमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं अब कृषि मंत्री के बयान सामने आने के बाद शासन की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है।