जिले में राशन कार्ड नवीनीकरण का कार्य शुरू, जिले में 1 लाख 95 हजार राशन कार्डो का होगा नवीनीकरण
हितग्राहियों में दिख रहा उत्साह, जिले में 366 सत्यापन दल गठित

– मनीष शर्मा
मुंगेली: मुंगेली जिले में राशन कार्ड नवीनीकरण का कार्य आज से शुरू हो गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड नवीनीकरण का कार्य 29 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान के तहत जिले के सभी 350 ग्राम पंचायतों एवं तीन नगरीय निकायों के वार्डो में शिविर लगाये जा रहे है। ग्राम पंचायतों के लिए 350 एवं नगरीय निकायों के वार्डो के लिए 16 सत्यापन दल बनाया गया है। जिले में 1 लाख 95 हजार 708 हितग्राहियों के राशन कार्डो का नवीनीकरण किया जायेगा।
राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए हितग्राहियों में उत्साह दिखाई दे रहा है। विकासखण्ड मुंगेली के करही ग्राम पंचायत के सचिव ने बताया कि करही में 139 फार्म बांटे गये। जिसमें 47 हितग्राहियों ने फार्म जमा किया। इसी तरह ग्राम पंचायत गीधा में 70 हितग्राहियों ने फार्म ले गया और उतने ही हितग्राहियों ने फार्म जमा किया। ग्राम पंचायत करही में सत्यापन दल के पंचायत सचिव नंदराम यादव, रोजगार सहायक झुलकुमारी जगत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती पाण्डेय एवं नरेंद्र तिवारी उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत करही में पुष्पा यादव पति रघुनाथ यादव, सरस्वती यादव पति काशीराम यादव, सफरा बंजारा पति रेखचंद, सोनिया यादव पति मनोज यादव एवं जानकी यादव पति जगतराम ने उत्साह से राशन कार्ड नवीनीकरण फार्म जमा किया। इसी तरह ग्राम पंचायत गीधा में शाम बाई, इंद्राणी, रामप्यारी, उर्मिला, आराधना कश्यप एवं प्रमिला डाहिरे सहित अन्य हितग्राहियों ने उत्साह से फार्म जमा किया।>