उरगा पुलिस द्वारा कच्ची महुआ शराब जब्त,आरोपी गिरफ्तार
आब एक्ट 34(2) के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

अरविंद शर्मा
कोरबा (clipper 28):निरीक्षक लखनलाल पटेल अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो पर निरंतर कार्यवाही कर रहे हैं।पूर्व में भी इनके द्वारा कई तोबड़तोड़ कार्यवाही की गई है।अब तो शराब विक्रेता भी इनके नाम से सिहर उठते हैं। कइयों ने तो अवैध धंधों को बंद कर रोजी मजदूरी का रास्ता अख्तियार कर लिया है।निरीक्षक लखनलाल पटेल द्वारा अवैध कार्यो पर नकेल कसने से आमजन राहत की सांस लेने लगे हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा योगेश साहू के निर्देशन पर उरगा थाना प्रभारी लखनलाल पटेल के नेतृत्व में दिनांक 27/01/2021 को 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर अप. क्र. 31/2021 धारा 34(2) आब. एक्ट के तहत आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम जर्वे तरफ विनोद कुमार कंवर पिता तिरिथ राम कंवर (29) निवासी दर्रीबजर नगरदा सफेद रंग की पालीथिन में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री की फिराक में था।सूचना पर सउनि दिलाराम मनहर आरक्षक 528,विकास कोशले 704,कमल सिंह कंवर सैनिक 94 ध्वजाराम कश्यप व गवाह के साथ घेराबंदी कर ग्राम जर्वे के पास में अवैध रूप से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब आरोपी विनोद कंवर के पास से जप्त किया गया है।उक्त मामले पर धारा 43(2) आब एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उरगा थाना प्रभारी लखनलाल पटेल के नेतृत्व में सउनि दिलाराम मनहर आरक्षक 528,विकास कोशले 704,कमल सिंह कंवर,सैनिक 94 ध्वजाराम कश्यप की भूमिका सराहनीय रही।आगे थाना प्रभारी ने यह भी बताया की आने वाले दिनों में अवैध शराब बिक्री को लेकर कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।