RBI ने अब इस बैंक पर दिखाई सख्ती, ग्राहक नहीं निकाल सकेंगे पैसा
बता दें कि आरबीआई कामकाज में कसावट लाने के लिए जरा सी लापरवाही पर बड़े फैसला ले रही है।

नई दिल्ली। नियमों को लेकर आरबीआई एक बार फिर सख्ती दिखाई है। रिजर्व बैंक ने एक और बैंक पर डंडा चलाते हुए अगले आदेश तक पैसा निकालने पर रोक लगा दी है। बता दें कि आरबीआई कामकाज में कसावट लाने के लिए जरा सी लापरवाही पर बड़े फैसला ले रही है। इसी क्रम में अब आरबीआई ने एक और बंद पर सख्ती दिखाई है।
रिजर्व बैंक ने इस बार महाराष्ट्र के नासिक स्थित इंडिपेन्डेन्स को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर पैसा निकालने पर रोक लगाई है। आरबीआई ने बुधवार को देर से जारी एक बयान में कहा है कि इस बैंक के 99.88 प्रतिशत जमाकर्ता पूरी तरह से डिपोजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ;डीआईसीजीसीद्ध बीमा योजना के दायरे में आते हैं, इसलिए इनको अपने पैसों की चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। हालांकि इस बैंक के ग्राहक आगामी 6 माह तक या आरबीआई के अगले आदेश तक अपना पैसा नहीं निकाल सकते हैं।
बैंक की मौजूदा नकदी की स्थिति को देखते हुए, जमाकर्ताओं को बचत या चालू खाता अथवा अन्य किसी भी खाते से जमा राशि में से कोई भी रकम निकालने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा वे कोई निवेश भी नहीं करेंगे और न ही कोई भुगतान करेंगे। बता दें कि आरबीआई ने इंडिपेन्डेन्स को ऑपरेटिव बैंक को लेकर कई महत्वपूर्ण शर्ते लागू किए हैं।