मध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय
कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें: सांसद प्रज्ञा
कोरोना को खत्म करने को लेकर लोगों का आह्वान किया

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल लोकसभा सीट की बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक कार्यक्रम में कोरोना को खत्म करने को लेकर लोगों का आह्वान किया। उन्होंने सलाह दी कि देश से कोरोना वायरस की महामारी को समाप्त करने के लिए वे ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करें।
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि 25 जुलाई से 5 अगस्त तक रोजाना शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ करें। उन्होंने हवाला दिया कि इससे देश में कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा। अब सांसद के इस बयान पर लोग मजे ले रहे हैं।