रियलिटी शो इंडियन आइडल फेम रेणु नागर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सिंगर रेणु नागर के प्रेमी रवि नट ने बीती रात की आत्महत्या

मुंबई: अलवर शहर से रियलिटी शो इंडियन आइडल में शामिल हुई सिंगर रेणु नागर के प्रेमी रवि नट ने बीती रात आत्महत्या कर ली. रवि नट की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है.

अपने प्रेमी की मौत की खबर सुनने के बाद सिंगर रेणु नागर भी मानसिक तनाव में आ गई. वे अचानक बेहोश हो गई. उन्हें बेहोश अवस्था मित्तल अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनका इलाज जारी है.
बताया जाता है कि गुरुवार देर रात रवि नट को जहरीला पदार्थ खाने के बाद अचेत अवस्था मे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गौरतलब है कि एक माह पूर्व रवि नट और रेणु नागर एक साथ फरार हो गए थे.
इस सिंगर के घर से भागने के बाद उसके पिता ने महिला थाने में रवि नट के खिलाफ अपनी बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कार्रवाई थी. पुलिस की पहल के बाद हफ्ते भर पहले ही दोनों घर लौटे थे.
बताया जाता है कि दोनो प्रेमी – प्रेमिका के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने रवि नट को रिहा कर दिया था. अचानक गुरुवार रात रवि नट ने जहरीला पदार्थ खाया. उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ डॉक्टरों ने उसे रात 11.15 बजे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मृतक रवि नट के पिता ने कहा कि उसके बेटे ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया है, इसकी अभी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
अलवर की एनईबी पुलिस ने उसके शव को राजीव गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह भी बताया जाता है कि रेणु और रवि की प्रेम कहानी भी किसी फ़िल्मी पटकथा की तरह है. दरअसल रेणु नागर के घर तबला सीखने के लिए रवि नट आया करता था.
इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी. दोनों के प्रेम ने इतना हिलोरे मारा की दो माह पूर्व जून माह में रवि और रेणु घर से फरार हो गई थे. बताया जाता है कि रवि नट के दो बच्चे और पत्नी हैं, जबकि रेणु कुवांरी है. दोनों अपने परिवार के साथ भरतपुर जिले के नगर कस्बे में रहते हैं.