WhatsApp से डिलीट फाइल्स को दोबारा करे डाउनलोड
WhatsApp ने अपना बयान में दी जानकारी, पेश किया नया अपडेट

नई दिल्ली: कभी-कभी जब हम व्हॉट्सएप से चैट डिलीट करते है तो गलती से हमारी कुछ जरुरी फाइल्स डिलीट हो जाती है, और हमें उन फाइलों को वापस लाने का कोई आप्शन नहीं मिलता है. अब इसी का उपाय निकलते हुए WhatsApp ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है की अब जो फाइल्स आपसे डिलीट हीओ चुके है उनका वापस लाना आसन होगा. क्यों की अब ये फाइल आप व्हॉट्सएप सर्वर पर से आप डाउनलोड कर सकते हैं.
व्हॉट्सएप ने अपने बयान में कहा है की यूज़र्स के मीडियो डाउनलोड करने के बाद भी ये व्हॉट्सएप के सर्वर पर स्टोर रहती है, अगर यूज़र्स फाइलस को डाउनलोड नहीं करता तो फाइल्स 30 दिनों तक सर्वर में मौजूद रहती हैं. और जो फाइल्स डाउनलोड कर लेते हैं वो व्हॉट्सएप सर्वर से डिलीट हो जाती हैं.>
इसी से निपटने के लिए व्हॉट्सएप ने अपने यूज़र्स को नया अपडेट दिया हैं. फिलहाल ये फीचर सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. अब आप डिलीट हुई किसी भी फाइल को दोबारा डाउनलोड कर सकेंगे. और कम्पनी ने बताया की सर्वर पर डेटा स्टोर होने के बाद भी आपकी फाइल्स सिक्योर हैं.