कैशबेक ऑफर के साथ Redmi Y2 की फ्लैश सेल अमेजन पर आज दोपहर से होगी शुरू
HDFC के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसदी का कैशबैक ऑफर

नई दिल्ली। अगर आप Redmi Y2 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने का मन बना रह हैं तो आपके लिए खास मौका है। अमेजन पर आज 12 बजे से फ्लैश सेल आयोजित की जाएगी।
इस फोन की टक्कर में भारतीय मार्केट में Infinix Note 5 मौजूद है। हाल ही में लॉन्च हुए इस फोन की सेल 31 अगस्त से शुरू होगी। यह फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव फोन है।
इस फोन में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720X1440 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3/4 जीबी रैम से लैस है।
इसमें 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है जिसपर MIUI 9.5 की स्कीन दी गई है
इस फोन की कीमत 9,999 रुपये से शुरू है। इसके 3 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। >
अब बात करते हैं ऑफर्स की, अगर ग्राहक HDFC के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 5 फीसद कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही एयरटेल यूजर्स को 1,800 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक समेत 240 जीबी फ्री डाटा भी दिया जाएगा।